भाजपा पार्षद के कार्यालय में घुसकर युवक पर हथियार से हमला कर गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

लुधियाना, 21 जून
भाजपा पार्षद के कार्यालय में घुसकर युवक पर हथियारों से हमला कर गोली मारी, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पंजाब की सबसे बड़ी थोक कपड़ा मंडी गांधी नगर में चार से पांच बाइक सवार युवकों ने भाजपा पार्षद सुनीता रानी के बेटे राजू के कार्यालय में घुसकर पहले धारदार हथियार से हमला किया और एक युवक ने फायरिंग कर दी. एक गोली मनु के पेट में लगी। इसके अलावा आरोपियों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए.
उन्होंने भाजपा पार्षद सुनीता रानी के बेटे राजू पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन जब उन्होंने कुर्सी को आगे बढ़ाया तो वह बाल-बाल बच गए। घायल को क्षेत्र के लोगों ने तुरंत डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुनीश उर्फ मनु गांधी नगर इलाके में टी-शर्ट पजामा बनाने का काम करता है। किसी बात को लेकर उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया। बताया जाता है कि मारपीट के बाद मनु अपने कुछ साथियों के साथ आरोपी के घर आ गया। तभी से उक्त युवक मनु का पीछा कर रहा था।
मनु का भाई भाजपा पार्षद सुनीता रानी शर्मा के बेटे राजू से कहता है कि मनु उसके पास आ रहा है, उसे बैठाकर उसकी पूरी कहानी सुन। राजू ने काफी देर तक मनु का इंतजार किया। जब राजू रात के खाने के लिए घर जाने लगा तो मनु वहाँ पहुँच गई। मनु अभी बैठा ही था कि अचानक कुछ बाइक सवार युवक आए और आते ही मनु पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
राजू ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया तो एक युवक ने उस पर हमला करने की कोशिश की लेकिन राजू कुछ नहीं कर सका, वहीं एक युवक ने पिस्टल निकालकर धारदार हथियार से तीन गोलियां दाग दीं. एक गोली मनु के पेट में लगी।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। लोगों ने तुरंत मनु को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थाना डिवीजन चार के एसएचओ उपनिरीक्षक गुरजीत सिंह ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों पक्षों में किस बात को लेकर विवाद हुआ था. मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।