मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की
*अमरगढ़ में रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर लोगों को समर्पित
* प्रजा का एक पैसा खाना जहर खाने के समान बताया गया
* पंजाब सरकार गोइंदवाल थर्मल पावर प्लांट की खरीद के लिए बोली लगाएगी
* भूमिगत जल को बचाने के लिए अगले वर्ष सिंचाई के लिए नहर के पानी का उपयोग दोगुना करने की घोषणा
अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जून पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सड़क हादसों में जानमाल के नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य की सड़कों पर यातायात को दुरुस्त करने के लिए एक समर्पित ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की है। …
रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को जनता को समर्पित करने के बाद आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में प्रतिदिन सड़क हादसों में करीब 14 कीमती जानें जाती हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर चलने वाली इन जिंदगियों को बचाया जा सके, जिसके लिए पंजाब पुलिस में एक ‘सड़क सुरक्षा बल’ का गठन किया जाएगा. भगवंत मान ने कहा कि थानों में तैनात जवानों के कार्यभार को कम करने के लिए इस बल को गलत ड्राइविंग रोकने, सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने आदि अन्य कार्य दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अत्याधुनिक केंद्र नई तकनीक से लैस हैं और इस केंद्र से भारी भरकम लाइसेंस के इच्छुक लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, उनके समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी. उन्होंने कहा कि दूसरे देश सड़क हादसों को रोकने पर काफी जोर देते हैं। भगवंत मान ने कहा कि विदेशों में नागरिक को लाइसेंस लेने के लिए लिखित और प्रैक्टिकल दोनों तरह की परीक्षा देनी होती है।