PUNJAB : पंजाब में कोर्ट के बाहर धमाका, मची भगदड़

पंजाब से बड़ी खबर है। लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां फिरोजपुर रोड स्थित न्यू कोर्ट परिसर के बाहर ब्लास्ट होने से भगदड़ मच गई। इस घटना में 1 व्यक्ति घायल हो गया, जिसकी टांग में कांच लगे हैं।
जानकारी के अनुसार कोर्ट के बाहर कूड़े के ढेर में आग लगाने से पास पड़ी बोटल में प्रैशर भर गया और धमाका हो गया। इस घटना में एक सफाई कर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, जो मामले की जांच कर रही है।
न्यू कोर्ट के बाहर हुए इस धमाके को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। हालांकि माना जा रहा है कि कूड़े के ढ़ेर में किसी ने बोटल फेंके होंगे, इससे धमाका हुआ है। लेकिन पुलिस इसे हर पहलू से जांच रही है।