लापता गुरनूर का शव पानी की टंकी से मिला
फरीदकोट
स्थानीय संजय नगर से दो दिन पूर्व लापता फिरोजपुर के आठ वर्षीय बालक का शव शनिवार को वाटर वर्क्स टंकी से बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने इस संबंध में बीते दिन भी गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके चलते पुलिस ने शनिवार को डॉग स्क्वायड की मदद से बच्चे का शव बरामद किया.
इस संबंध में फिरोजपुर जिले के गांव वाड़ा जवाहर सिंह वाला निवासी संदीप कौर की पत्नी भिंडर सिंह ने कल पुलिस को शिकायत दी कि उसके रिश्तेदार फरीदकोट के संजय नगर में रहते हैं. वह एक जून को अपने तीन बच्चों के साथ स्कूल की छुट्टी होने के कारण अपने रिश्तेदार के घर आई थी. उसी दिन उनके आठ यहां गली में एक साल का बेटा गुरनूर सिंह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। काफी देर बाद जब बच्चे खेलकर घर लौटे तो गुरनूर नहीं लौटी। पूछने पर कुछ नहीं मिला। जिसके चलते उन्होंने गुरनूर की हर जगह तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाना सिटी में शिकायत दर्ज करा दी.