HIMACHAL में मूसलाधार बारिश, लैंडस्लाइड, आंधी-तूफान, ब्लैकऑउट, 2 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. लेकिन आंधी-तूफान ने परेशानी में डाल दिया है. तूफान और लैंडस्लाइड (Landslide) की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. प्रदेशभर में बीते दो दिन में जमकर पानी बरसा है.

 

 

 

ऐसा लगा है कि मानों बरसात (Monsoon) का मौसम शुरू हो गया है. गुरुवार को भी प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहा. ऊना में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि कुल्लू (Kullu) में शेड पर पत्थर गिरने से एक शख्स की जान चली गई है.

जानकारी के अनुसार, ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार देर रात और गुरुवार तड़के अंधड़ चलने से ऊना के टाहलीवाल में एक बाइक पर पेड़ गिर गया, जिससे युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक चंडीगढ़ रेफर है.
कुल्लू के मणिकर्ण में पत्थर गिरने से एक शख्स की मौत हुई है. बारिश और आंधी की वजह से प्रदेश भर के कई इलाकों में ब्लैकआउट रहा. उधर, रोहतांग, बारलाचा सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई. कई इलाकों में ओले गिरने से सेब और दूसरे फलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, सिरमौर, हमीरपुर और बिलासरपुर में घऱ की छतें उड़ गई हैं. गाड़ियों पर पेड़ और पोल गिरने से नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार सुबह 10 बजे बुलेटिन जारी किया गया है. बुलेटिन के अनुसार, हमीरपुर के अघर में 26 एमएम, कुल्लू के सेऊबाग में 22, कांगड़ा के गुलेर में 16 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, मंडी, कुल्लू सहित कुछ स्थानों पर तूफान आया है. इसके अलावा, सिरमौर, रोहड़ू, शिमला, आनी और बिलासपुर में ओले गिरे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *