पीएम मोदी ने कहा- दुनिया में कहीं भी कोई आपदा होती है, भारत मदद के लिए तैयार मिलता है
सिडनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिडनी में प्रवासी भारतीयों से कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया संबंध आपसी विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित है. वे अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ देश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों से जुड़ने पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने यहां के एक उपनगर ‘लिटिल इंडिया’ के शिलान्यास में सहयोग के लिए अल्बनीज को धन्यवाद भी कहा.
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा, ऑस्ट्रेलिया में आप भारत के ब्रांड एम्बेसडर हैं
पीएम मोदी ने सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘फ्लाइट की संख्या बढ़ी है और आने वाले दिनों में और बढ़ेगी और इससे हमारे स्टूडेंट को लाभ हुआ. इससे हमारे स्किल प्रोफेसनल्स के लिए ऑस्ट्रेलिया आना और काम करना आसान हो जाता है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘भारतीय समुदाय की मांग थी और वो पूरी की जाएगी और भारत का नया कॉउंसलिट खोला जायेगा. आपके पास टैलेंट है और ताकत है. कैसे हम विदेश में रहते हुए भी अपनी जड़ों से जुड़े रहे और ऑस्ट्रेलिया में आप लोग भारत के ब्रांड एम्बेसडर हैं.’