रोड रेज मामले मे , चंडीगढ़ पुलिस ने पंचकूला के सेक्टर 21 के निवासी आरोपी को किया गिरफ़्तार
पिछली दिनों चंडीगढ़ में हुए एक रोड रेज मामले मे पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है । इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए आज शहर की एसएसपी कंवरदीप कौर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान मिडिया को बताया की दिनांक 17.5.2023 को सायं लगभग 5.52 बजे पुलिस थाना सारंगपुर के कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि चण्डीगढ़ के धनास स्थित मछली बाजार के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि पीबी23-जे-0001 नंबर की वोक्सवैगन बीटल कार ने पहले एक लाल रंग की बाइक सीएच01-सीएन-3221 को टक्कर मारी फिर सड़क किनारे बैठे 6/7 लोगों को कुचल दिया। इसके बाद आरोपी व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया की दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को पीजीआई और सैकटर-16 अस्पताल मे भर्ती करवा दिया गया था । जिनमें से 3 घायलों ने उपचार के दौरान पीजीआई में दम तोड़ दिया और 4 घायलों को जिन्हें सैकटर-16 अस्पताल में भर्ती करवाया था उनमें से 3 उपचाराधीन है और एक महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 304 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है , जिसकी पहचान परमवीर सिंह ढोला पुत्र कमलजीत सिंह निवासी मकान नंबर 352, सेक्टर-21, पंचकुला, हरियाणा उम्र लगभग 19 वर्ष के रूप में हुई है । जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा और कस्टडी रिमांड हासिल किया जाएगा ।