माछीवाड़ा में छिड़काव के दौरान करंट लगने से प्रवासी मजदूर की मौत हो गई

लुधियाना, 20 मई
लुधियाना जिले के माछीवारा में करंट लगने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है, जो खेतों में मक्के पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था. अचानक खेत में लटका बिजली का तार उसके शरीर से छू गया। इससे उसे गहरा सदमा लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक प्रवासी मजदूर की पहचान बलीबेग बस्ती निवासी राकेश कुमार (20) के रूप में हुई है. मछुआरा फसल पर छिड़काव करने आया था। राकेश की मौत के तुरंत बाद उसके साथियों ने मछीवाड़ा थाने को सूचना दी. थानाध्यक्ष दविंदरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। बिजली आपूर्ति ठप कर पुलिस ने राकेश के शव को कब्जे में लिया.डीएसपी वरयाम सिंह ने कहा कि परिजनों के बयान पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now