साइंटिस्‍ट ने कहा : घर में ज्‍यादा आ रहे मच्‍छर, तो सबसे पहले अपना साबुन चेक की‍जिए

0

गर्मियों का मौसम आते ही घरों में मच्‍छरों का अटैक शुरू हो जाता है. इन्‍हें भगाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. कोई क्‍वाइल जलाता है, तो कोई सेंट वाली अगरबत्‍ती. कोई धुआं करता है तो क्रीम लगाकर बैठ जाता है. लेकिन इसके बाद भी अगर आपके घर में मच्‍छरों की संख्‍या कम नहीं हो रही तो एक बार अपना साबुन चेक कीजिए. वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट और स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक अध्‍ययन में पाया कि कुछ साबुन मच्‍छरों के लिए चुंबक की तरह काम करते हैं.

जर्नल आईसाइंस में पब्‍ल‍िश रिपोर्ट के मुताबिक, पांच तरह की चीजें मच्‍छरों को सबसे ज्‍यादा आकर्षित करती हैं. इनमें अमेरिका में इस्‍तेमाल हो रहे साबुन के चार ब्रांड और मच्‍छर की एक खास प्रजात‍ि शामिल है. रिसर्च में पाया गया कि फलों की महक वाले और नींबू की महक वाले साबुन मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि शरीर पर फूलों की सुगंध लगाने से मच्छरों के लिए इंसानों और पौधों के बीच अंतर करना मुश्किल होता है. वे पौधा समझ लेते हैं और चुंबक की तरह आकर्षित होते हैं.

 

 

आख‍िर कैसे भगाएं
स्टडी में पाया गया कि नारियल के सेंट से मच्छरों को दूर भगाया जा सकता है. रिसर्च के लेखक क्लेमेंट विनागर ने कहा, साबुन की गंध मच्छर की गंध की प्रोफाइल को बदल देती है. नारियल और वेनिला का सुगंध मच्‍छरों को पसंद नहीं, इसल‍िए वे करीब नहीं आते. अगर आप इनसे स्‍नान करते हैं तो रिसर्च के मुताबिक, मच्‍छर आपके करीब भी नहीं फटकेंगे. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों का मानना है कि नारियल का तेल एक नेचुरल डिटरेंट यानी दवा की तरह है. इसल‍िए अगर आप मच्‍छरों से निजात पाना चाहते हैं तो शरीर पर नारियल तेल लगाएं. नारियल साबुन का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. अरोमा ऑयल यानी खुशबू वाले तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

वैज्ञानिकों ने क्‍या पाई मुख्‍य वजह
शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में वालंटियर्स को कई तरह के साबुन लगाकर रखा. फ‍िर मच्‍छरों के उनके पास आने की स्थित‍ि का विश्लेषण किया. पता चला कि जिन लोगों ने फूलों या नींबू की सुगंध वाले साबुन लगाए थे, उनके आसपास मच्‍छरों की संख्‍या काफी ज्‍यादा थी. हालांकि, सभी साबुनों के साथ ऐसा नहीं था. अमेरिका में इस्‍तेमाल हो रहे कुछ साबुन के साथ यह था. भारत में भी इनमें से कुछ साबुन का प्रयोग लोग करते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, मच्‍छर फूल वाली सुगंध की ओर इसल‍िए आकर्षित होते हैं क्‍योंकि जब उन्‍हें चूसने के लिए खून नहीं मिलता तो वह फूलों का रस ही चूसते हैं. इसल‍िए वह सुगंध उन्‍हें पसंद है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर