द‍िल्‍ली पुल‍िस के सामने पेश हुए WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह, बयान दर्ज,बोले सभी आरोप झूठे

0

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan) पर यौन उत्पीड़न और धमकाने के आरोप लगे हैं. इन आरोपों के चलते द‍िल्‍ली के जंतर-मंतर पर बड़ी संख्‍या में पहलवान धरना प्रदर्शन (Wrestlers Protests) कर रहे हैं. इस मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) ने WFI के अध्‍यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर (FIR) भी दर्ज की हैं. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार (11 मई) को राउज एवेन्यू कोर्ट में बाकी पीड़ितों के दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने की अर्जी दायर की. हालांक‍ि द‍िल्‍ली पुलिस बुधवार (10 मई) को पीड़िता नाबालिग का भी धारा 164 के तहत बयान ले चुकी है. इसके बाद अब शुक्रवार को अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan) ने भी अपने बयान दर्ज करवाए हैं.

 

 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से इस मामले की न‍िगरानी के ल‍िए एक 10 सदस्‍यीय टीम का भी गठन क‍िया था ज‍िसका नेतृत्‍व एक मह‍िला डीसीपी कर रही हैं. इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी (SIT) का गठन भी क‍िया गया है ज‍िसमें पुल‍िस की 6 टीमों को शाम‍िल क‍िया गया है ज‍िसमें 4 मह‍िला पुल‍िस अध‍िकारी भी शाम‍िल हैं.

समाचार एजेंसी के मुताब‍िक पहलवानों की शिकायत पर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया गया और उनसे कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं. बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. बृजभूषण शरण ने द‍िल्‍ली पुल‍िस के सामने पेश होकर अपने बयान दर्ज कराते हुए सभी आरोपों को नकार द‍िया है और खुद को बेगुनाह बताया है.

इस मामले पर दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है क‍ि डब्ल्यूएफआई सहायक सचिव विनोद तोमर (Assistant Secretary WFI Vinod Tomar) के बयान भी दर्ज किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर (Vinod Tomar) भी आरोपी हैं. बृजभूषण शरण से अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा जुटाने को भी कहा है. SIT बृजभूषण से आगे भी पूछताछ करेगी

क‍िसानों और खापों का भी पहलवानों को म‍िल रहा समर्थन
बताते चलें कि गत 23 अप्रैल से पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख‍िलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने को आज 20वां द‍िन है और उऩके लिए समर्थन  लगातार बढ़ रहा है. क‍िसानों और खापों का भी पहलवानों के धरने को समर्थन म‍िल रहा है ज‍िससे भीड़ बढ़ रही है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *