स्वर्ण मंदिर इलाके में हुए बम धमाकों की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 5 आरोपी गिरफ्तार

0

पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर इलाके में सिलसिलेवार हुए बम धमाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पूरे मामले को सुलझाने का दावा किया है. साथ ही पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है. डीजीपी ने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी जाएगी. आपको बता दें कि स्वर्ण मंदिर इलाके में अभी तक तीन बम धमाके हो चुके है. NIA भी इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी.

 

 

‘शांति भंग करना था मकसद’
अमृतसर विस्फोट की साजिश रचने वाले पांच साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस सूत्रों के अनुसार धमाके के पीछे का मकसद शांति भंग करना था. ब्लास्ट में पटाखों में इस्तेमाल विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इन धमाकों की वजह से लोग दहशत में जी रहे थे.

अभी तक किए जा चुके थे 3 धमाके
आपको बता दें कि अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में बीते शनिवार को पहला बम धमाका किया गया था. इस धमाके की वजह से 4-5 लोगों को चोटें भी आई थी. आसपास के घरों की खिड़कियां भी टूट गई थी. इसके करीब 32 घंटे बाद सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे के करीब दूसरा धमाका हुआ था. वही तीसरा धमाका गुरुवार रात 12:15 बजे के करीब हुआ था. सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मैनेजर विकरमजीत सिंह ने बताया था कि यह धमाका श्री गुरु रामदास सरां के पिछली तरफ गलियारे के पास हुआ था.

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *