पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक रेंजर्स ने मंंगलवार को कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में हिरासत में लिया गया, जिसके लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने उन्हें कई बार तलब किया था. इमरान खान को रावलपिंडी के एनएबी दफ्तर ले जाया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अपनी जमानत को नवीनीकृत करने के लिए अदालत में थे जब रेंजर्स ने एनएबी के अनुरोध पर गिरफ्तारी की. इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.
इससे पाकिस्तान की सियासत में बवाल मच गया है. इमरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है और वे सड़कों पर उतर आए हैं. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी किया गया है. पार्टी का दावा है कि इमरान खान के वकील कोर्ट परिसर में बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. उनकी गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे. इमरान ने आरोप लगाया था कि मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं.
This is how they’re treating Pakistan’s national leader inside the court premises. Unbelievable and disgusting! #نکلو_خان_کی_زندگی_بچاؤ pic.twitter.com/ZQTDYqonaU
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
पाकिस्तानी मीडिया ने बताया है कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर इमरान खान को पाक रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. यहां इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने के लिए पहुंचे थे. इमरान खान के खिलाफ विभिन्न अदालतों में 120 से अधिक मामले दर्ज हैं. उन्हें बुधवार को NAB अदालतों में पेश किए जाने की उम्मीद है. इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) डॉ. अकबर नासिर खान ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.