पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कटारूचक के मामले में तीन सदस्यीय सीट तय की गई है
मनसा, आठ मई पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक के विवादित वीडियो को लेकर पंजाब सरकार ने विशेष जांच दल का गठन किया है।
पंजाब सरकार के डीआईजी ब्रॉड रेंज डॉ. नरिंदर भार्गव को गठित सीट का मुखिया बनाया गया है, जबकि एसएसपी गुरदासपुर दयामा हरीश कुमार और एसएसपी पठानकोट हरकमलप्रति सिंह खाख इस टीम के सदस्य होंगे. यह टीम अश्लील वीडियो और पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत की जांच करेगी।
इसके अलावा डीआईजी ब्रॉड रेंज डॉ. नरिंदर भार्गव को भी पीड़ित युवक को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now