G-20 समिट पर बचकाना बयान! बिलावल की इस हरकत पर जयशंकर ने जमकर धोया, जानें क्या-क्या कहा ,VIDEO

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) परिषद की बैठक में शामिल होने आए पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले G20 बैठक पर बड़ा बयान दिया. पाकिस्तान का नाम लिए बिना MEA एस जयंशकर ने कहा,’G20 के बारे में हमें किसी से चर्चा करने की जरूरत नहीं, खासतौर से उस देश से जिसका G20 से लेना-देना नहीं है.’ उन्होंने कहा कि SCO से जुड़ी 100 से अधिक बैठकों का आयोजन हुआ. जुलाई में SCO का शिखर सम्मेलन होगा. SCO में ईरान और बेलारूस की सदस्यता पर भी चर्चा हुई है.
चीन के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय मुलाकात पर जयशंकर ने कहा कि पश्चिमी सेक्टर में डिसएंगेजमेंट के मुद्दे पर चर्चा हुई. ब्रिक्स और G20 पर भी चर्चा है. विदेश मंत्री ने कहा कि SCO देशों के सदस्य के तौर पर जरदारी के साथ उचित बर्ताव किया गया, लेकिन एक समर्थक और आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता के तौर पर उनको जवाब दिया गया है. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के साथ बैठकर आतंकवाद पर चर्चा नहीं कर सकते.
#WATCH | "I said they (Pakistan) have nothing to do with G20. I will also say that they have nothing to do with Srinagar. There is only one issue to discuss on Kashmir which is when does Pakistan vacate its illegal occupation of Pakistan Occupied Kashmir," says EAM Dr S… pic.twitter.com/Mx7Xg2UQsE
— ANI (@ANI) May 5, 2023
विदेश मंत्री ने पाकिस्तान पर साधा निशाना
जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग था, है और रहेगा. देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जी-20 की बैठक हो रही है. इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि SCO सदस्य देश के विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ बाकी सदस्य देशों के विदेश मंत्री की तरह ही व्यवहार किया गया. लेकिन आतंकवाद के प्रोमोटर, प्रोटेक्टर और आतंकवाद उद्योग के प्रवक्ता के तौर पर उनकी(पाकिस्तान) पोजीशन को काउंटर किया गया. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान-चीन के बीच तथाकथित कॉरिडोर के बारे में SCO की बैठक में एक नहीं दो बार यह स्पष्ट कर दिया गया कि कनेक्टिविटी विकास के लिए जरूरी है, लेकिन कनेक्टिविटी किसी की संप्रभुता और क्षेत्रि
बिलावल भुट्टो को करारा जवाब
बिलावल भुट्टो के बयान पर विदेश मंत्री जयशंकर ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा ,’उनका जी-20 से कोई लेना देना नहीं, उनका श्रीनगर से भी कोई लेना देना नहीं. कश्मीर पर सिर्फ एक सवाल पर चर्चा हो सकती है, पीओके से पाकिस्तान अपना अवैध कब्जा कब खत्म करेगा? बिलावल भुट्टो ने कहा था कि आतंकवाद को हथियार की तरह इस्तेमाल न करें. इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब कि,’इस बयान से लगता है कि वह आतंकवाद को सही ठहरा रहे हैं. हम पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेपर्दा कर रहे हैं. जो देश आतंकवाद को बढ़ावा देता है, वह शांति की बात नहीं कर सकता.