महिला सब-इंस्पेक्टर को सीने में लगी गोली, लुधियाना डीएमसी रेफर
पंजाब में एक महिला सब-इंस्पेक्टर पर गोली चली है। गोली लगने के बाद महिला सब-इंस्पेक्टर को घायल हालत में लुधियाना डीएमसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। महिला सब-इंस्पेक्टर का नाम जोगिंदर कौर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर जोगिंदर कौर फरीदकोट में गोलेवाला पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज तैनात हैं। जहां वीरवार रात भी जोगिंदर कौर पुलिस चौकी में ही थीं लेकिन इस बीच अचानक से उनपर गोली चल गई। जोगिंदर कौर को गोली लगने के बाद आननफानन में अस्पताल ले जाया गया।
फिलहाल, सब-इंस्पेक्टर जोगिंदर कौर पर गोली चली कैसे? क्या रही पूरी घटना? इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप जरूर मच गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना के बाद तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे।