अकाली दल को बड़ा झटका,पंजाब में राजनीतिक फेरबदल; पूर्व विधानसभा स्पीकर ने BJP का दामन थामा, जेपी नड्डा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

0

पंजाब में अकाली दल की सरकार के दौरान विधानसभा स्पीकर रहे चरणजीत सिंह अटवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चरणजीत सिंह अटवाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बतादें कि, चरणजीत सिंह अटवाल अकाली दल के बेहद करीबी नेताओं में शुमार रहे हैं। अटवाल पंजाब से एक बड़े कद के नेता माने जाते हैं। ऐसे में उनका बीजेपी में चले जाना अकाली दल के लिए एक बड़ा झटका है। आपको यहां यह भी बतादें कि, चरणजीत सिंह अटवाल लोकसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं।

 

 

हाल ही बेटे भी बीजेपी में शामिल हुए थे

ध्यान रहे कि, पिछले महीने ही चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदर इकबाल सिंह अटवाल और जसजीत सिंह अटवाल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। दोनों नेताओं ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri), गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की थी। इस दौरान इकबाल और जसजीत अटवाल के साथ-साथ उनके करीबी और अन्य कुछ नेता भी बीजेपी में शामिल हुए थे।

वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद इंदर सिंह इकबाल ने मुख्यालय ने पीएम मोदी की तरीफ में कसीदे भी पढ़े थे। उन्होने कहा था कि, केंद्र की मोदी सरकार की वजह से पंजाब की स्थिति आज बेहतर है। करतारपुर कॉरिडोर, सिख समाज के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए एक ऐतिहासिक फैसला था, जो पीएम मोदी ने दिया। इकबाल ने कहा कि, अब उन्हें भी सबसे बड़ी पार्टी के साथ काम करने का मौका मिलेगा।

 

जालंधर लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बना दिया

बतादें कि, इंदर इकबाल सिंह अटवाल को बीजेपी ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। इंदर इकबाल सिंह अटवाल पूर्व में लुधियाना जिले में विधायक रहे चुके हैं। अब देखना यह होगा कि,इंदर इकबाल सिंह उपचुनाव में बीजेपी के लिए सीट फतेह कर पाते हैं या नहीं?

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *