मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा , पढ़िए कैप्टन अमरिंदर सिंह, जाखड़ और अन्य भाजपा नेताओं के साथ क्या हुआ

0

Punjab CM Bhagwant Mann announce 300 units of free electricity for residents of the state. Tribune photo

चंडीगढ़, 4 मई – मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रबी सीजन में हुए नुकसान को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के बीजेपी नेताओं पर भी सवाल उठाए हैं. मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट किया, ”बीजेपी का पंजाब विरोधी और किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया..हमारे प्रयासों के बावजूद इस सीजन में मार्केट फीस को 3% से घटाकर 2% कर दिया गया है और RDF को 3% से घटाकर 0% कर दिया गया है।

पंजाब का घाटा 250 करोड़ मार्केट फीस और 750 करोड़ RDF कुल 1000 करोड़ कैप्टन, जाखड़, मनपीत बादल, बैंस बंधु राणा सोढ़ी, कांगड़, फतेहजंग बाजवा, इंदर अटवाल जो भाजपा के नए सदस्य बने इस नुकसान को सहने का साहस रखते हैं क्या आप इस मुद्दे को मोदी जी के सामने उठाएंगे???

 

 

 

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर