दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे ब्रिज तैयार
भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे ब्रिज बनाकर इतिहास रच दिया है। यह पुल जम्मू-कश्मीर में बक्कल और कोरी के बीच रियासी से 42 किमी की दूरी पर बना है। चिनाब ब्रिज श्री माता वैष्णो देवी कटरा और बनिहाल के बीच मध्य रेखा पर एक पुल है।
यह ब्रिज एफिल टावर से भी ऊंचा है। एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है और इस ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है। इसकी लंबाई 1,315 मीटर है। पुल 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को झेलने में सक्षम होगा। पुल रिक्टर पैमाने पर 8 तीव्रता के भूकंप को झेलने में सक्षम है। फिलहाल इसमें सिंगल ट्रैक बिछाया गया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now