बड़ा हादसा, पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर की ट्रॉली, छह लोगों की मौत
बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना शाहजहांपुर की है जहां ट्रैक्टर की ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी. हादसे का शिकार हुई ट्रैक्टर की ट्रॉली श्रद्धालुओं से भरी थी.
इस हादसे में महिला-बच्चों सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है तो वहीं कई लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक भी मौके पर रवाना हुए हैं. कहा जा रहा है मृतकों की संख्या करीब एक दर्जन है लेकिन एसपी ने इस हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोग गर्रा नदी में जल भरने आये थे तभी अचानक ट्रैक्टर की ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. हादसे का शिकार हुए सभी लोग सनोरा गांव के रहने वाले थे. घटना थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर पुल पर हुई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक एक ही गांव के लोग यज्ञ के लिये जल लेने गए थे, इसी दौरान ये सड़क हादसा हुआ.