भीमराव राम जी अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर पाइन होम्स सोसायटी के सामनेढकोली में मेहनतकश समाज की झुग्गी झोंपड़ी सेवा बस्ती में गर्मियों के वस्त्रों का लंगर लगाकर सामाजिक समरसत्ता को बढ़ावा दिया
लोकहित सेवा समिति ने आज समाजसेवी मुकेश गाँधी की अध्यक्षता में बैशाखी त्यौहार एवं भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव राम जी अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर पाइन होम्स सोसायटी के सामनेढकोली में मेहनतकश समाज की झुग्गी झोंपड़ी सेवा बस्ती में गर्मियों के वस्त्रों का लंगर लगाकर सामाजिक समरसत्ता को बढ़ावा दिया. इस मौके पर प्रजापति सभा के पूर्व अध्यक्ष के. आर. सोखल विशेष अतिथि रहे. समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया कि छोटे बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों से लेकर गर्मी सीजन के कपडे, जूते, चद्दर, महिलाओं के पर्स एवं स्कूली बच्चों की किताबों एवं कापियों का भी वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम उपरांत पाइन होम्स में एक सादे समारोह के दौरान डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि भेंट करते हुये उनके भारत देश को दिये गये योगदान की सराहना की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश भारद्वाज, बलवीर सिंह राजपूत, हरेन्दर सिंह, मनमीत कौर, रेशमा मखलोगा मियाँ, कृष्णा, सतीश दुग्गल, अनिलकांत तलवार एवं नवीन मनचंदा का उल्लेखनीय योगदान रहा.