विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ ने संगठन का विस्तार करते हुए सुरेश राणा को अध्यक्ष नियुक्त किया
चंडीगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद महानगर की बैठक सेवा धाम सेक्टर 29A चंडीगढ़ में कर्नल धर्म वीर पंजाब प्रांत कार्यकारिणी सलाहकार की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ नशा मुक्ति के ऊपर कार्य कर रहा है और इसके अनुकूल परिणाम आपको जल्दी ही दिखाई देगें ।
ज्ञान के प्रतीक, सविधान निर्माता, भारत रत्न, समरसता के शिल्पकार, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष मे विहिप पंजाब प्रांत मार्गदर्शक मंडल के सह संयोजक स्वामी श्यामानंद जी महाराज ने उनके जीवन का अनंत घटनाओं से अवगत करवाया और उनके बताए गए रास्ते पर चल कर पूरे समाज एक सूत्र में पिरोने की शपथ दिलाई ।
इस बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ महानगर अध्यक्ष –सुरेश राणा, उपाध्यक्ष- देवेंद्र सिद्धू , चंडीगढ़ विभाग विशेष संपर्क प्रमुख – सुशील पांडे , लीगल सेल प्रमुख चंडीगढ़ – अजय पाल, लीगल सेल सह प्रमुख चंडीगढ़- साहिल, विश्व समन्वय विभाग प्राध्यापक प्रमुख- मनोज धूल को दायित्व सौंपा गए। सुरेश राणा के चंडीगढ़ महानगर के अध्यक्ष बनने से संगठन मजबूत होगा एवं कार्य विस्तार तीव्रता से आगे बढ़ेंगा।