Dharmendra क्यों बोले ऐसा? बैसाखी पर सुनाई दिल छू लेने वाली कविता
एक्टर धर्मेंद्र ने हाल ही ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक दुख भरा गाना ‘लगता नहीं है जी मेरा’ सुनते नजर आ रहे थे। वीडियो शेयर कर धर्मेंद्र ने लिखा था, ‘आज शाम कुछ उदास है दोस्तों।’ धर्मेंद्र के इस ट्वीट के बाद फैन्स चिंतित हो गए और एक्टर से उनके दुखी होने की वजह पूछने लगे थे। इस पर अब धर्मेंद्र ने एक नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो में धर्मेंद्र ने फैन्स से कहा है कि वह एकदम खुश हैं। वह बिल्कुल भी उदास नहीं हैं। साथ ही धर्मेंद्र ने बैसाखी की बधाई भी दी है।
https://twitter.com/aapkadharam/status/1646527376334131200?s=20
Dharmendra ने यह भी बताया कि वह उदासी भरा गाना क्यों सुन रहे थे। मालूम हो कि 87 साल के धर्मेंद्र ट्विटर पर अकसर ही अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। वह कई बार अपने फार्महाउस से भी वीडियो शेयर करते नजर आते हैं। अब धर्मेंद्र ने नया वीडियो शेयर कर फैन्स की टेंशन दूर की है।
मिट्टी का बेटा हूं, मरते-मरते भी खुश कर जाऊंगा’
इसके बाद धर्मेंद्र ने सभी को Baisakhi की बधाईं दीं और एक कविता सुनाई। कविता कुछ यूं है, ‘मिट्टी का बेटा हूं, मरते-मरते भी खुश कर जाऊंगा। उखड़ती-बूढ़ी सांसों से चुराके चंद सांसे मैं, चीरके सीना धरती का फसल नई एक बो दूंगा। खेतों में फिर हरियाली की चादर जब बिछ जाएगी। उग आएगी जवानी मेरी, सांसों में सांसें भी आ जाएंगी। फिर होकर लथपथ मिट्टी में, मैं खेतों में भागूंगा। नाचूंगा, गाऊंगा और फिर पत्ते-पत्ते फसल सुनहरी जब हो जाएगी, लेकर दांती हाथों में, गाता गीत बैसाखी के, मैं सोने के ढेर लगा दूंगा, मैं सोने के ढेर लगा दूंगा। आज बैसाखी है। बैसाखी की बहुत बहुत शुभकामनाएं, बधाइयां। जीते रहो सारे, खुश रहो।’
धर्मेंद्र बोले- मैं उदास नहीं हूं
वीडियो में धर्मेंद्र कह रहे हैं, ‘हैलो दोस्तों, मैं उदास नहीं हूं। ये जफर साहब की लिखी कविता मुझे बहुत पसंद है। मैं अभी शाम को बैठे-बैठे गुनगुना रहा था तो मैंने उसे रिकॉर्ड कर लिया। मैंने सोचा कि इसे अपने छोटे भाइयों, दोस्तों और बच्चों को भेज दूं। तो मैं बिल्कुल भी उदास नहीं हूं ठीक है।
https://twitter.com/aapkadharam/status/1646537074068303876?s=20