अमृतपाल सिंह का राइट हैंड पपलप्रीत गिरफ्तार : पुलिस ने होशियारपुर से पकड़ा
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के मुखी अमृतपाल के एक बेहद नजदीकी साथी पापलप्रीत को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में पंजाब पुलिस ने पापलप्रीत को होशियारपुर से दबोचा। आपको मालूम रहे कि, अमृतपाल की फरारी में पापलप्रीत उसका पूरा साथ निभा रहा था। अमृतपाल का पूरी तरह से सहायक बना हुआ था। पिछले दिनों दोनों की साथ आने-जाने और उठने-बैठने की तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं।
अमृतपाल फरार है, तलाश जारी
बतादें कि, पंजाब पुलिस 18 मार्च से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पीछे पड़ी है। लेकिन उसे पकड़ने में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। फिलहाल, माना जा रहा है कि पापलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस अमृतपाल के करीब पहुंच चुकी है। जल्द ही अमृतपाल की भी गिरफ्तारी हो सकती है। बतादें कि, पापलप्रीत के अलावा पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के कई सहयोगियों और साथियों को गिरफ्तार किया है और उनपर आगे की कार्रवाई कर रही है। अमृतपाल और उसके कुछ करीबी साथियों पर NSA भी लगाया जा चुका है।