3 अलग-अलग तरीकों से घर पर बनाएं नींबू पानी, स्वाद में होगा लाजवाब
गर्मियों से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग नींबू पानी पीना पसंद करते हैं. वहीं नींबू पानी का सेवन गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने का भी काम करता है. वैसे तो घर पर नींबू पानी (Nimbu pani) बनाना काफी आसान होता है. लेकिन अगर आप चाहें तो एक नहीं बल्कि 3 तरीके से नींबू पानी ट्राई कर सकते हैं. जिसे पीने से आपकी इम्यूनिटी भी बूस्ट होने लगेगी.
नींबू पानी को गर्मियों का बेस्ट रिफ्रेशिंग ड्रिंक माना जाता है. वहीं नींबू में मौजूद विटामिन सी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. तो आइए हम आपको बताते हैं गर्मियों में नींबू पानी बनाने की कुछ अमेजिंग रेसिपी के बारे में, जिसे ट्राई करके आप गर्मी में भी फ्रेश और हेल्दी महसूस कर सकते हैं.
मिंट नींबू पानी
गर्मियों में मिंट नींबू पानी बनाने के लिए ¼ कप पुदीने के पत्ते, 2 चम्मच चीनी और 5 चम्मच नींबू का रस ले लें. इसके बाद पुदीने के पत्ते और चीनी को पीसकर पेस्ट बना लें. अब एक गिलास पानी में पुदीने के पत्तों का पेस्ट मिक्स करें. फिर इसमें नींबू का रस डालकर चम्मच से मिला लें. बस आपका मिंट नींबू पानी तैयार है. इसे लेमन स्लाइस के साथ गार्निश करके सर्व करें