सीएचसी नानकपुर मे पीसी-पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या व प्रसव पूर्व लिंग जांच रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर का किया आयोजन

0
Share

पंचकूला, 31 मार्च- सीएचसी नानकपुर मे पीसी-पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या व प्रसव पूर्व लिंग जांच रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 35 गावों के सरपंच व पंच आँगनवाड़ी वर्कर के सहित 125 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

इस शिविर मे आए हुए सभी लोगों को पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत कन्या भ्रूण हत्या व प्रसव पूर्व लिंग जांच रोकथाम कैसे की जाती है व भ्रूण हत्या से हमारे समाज पर इस का क्या दुशप्रभाव पड़ेगा के बारे मे जागरूक किया गया । इस मोके पर सभी से यह अपील की गयी कि वह सभी किसी तरह के गैर -कानूनी लिंग जांच सेंटर व मेडिकल स्टोर जो के गैर -कानूनी एमटीपी किट बेच रहा की जानकारी अपने नजदीकी आशा वर्कर ,एएनएम व सरकारी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर को दे ताके कन्या भ्रूण हत्या को रोका जा सके ।

इस मोके पर आए हुए सभी लोगों ने इस बात की शपथ ली की वह किसी भी तरह से कन्या भ्रूण हत्या व प्रसव पूर्व लिंग जांच रोकथाम मे पूर्ण योगदान देंगे ।

सरकारी पॉलीटेक्निक नानकपुर के प्रिंसिपल महिंदर सिंह ने आश्वासन दिया कि वे अपने सभी विद्यार्थियों को भी कन्या भ्रूण हत्या व प्रसव पूर्व लिंग जांच रोकथाम के जागरूक करेगे।

इस मौके पर पीसी-पीएनडीटी की तरफ से डॉ. सरोज अग्रवाल सीनियर कंसल्टेंट ,डॉ. मनीष गर्ग एसएमओ नानकपुर ,डॉ.प्रदीप वासेसी ,श्रीमती आरू वशिष्ठ सीडीपीओ , प्रिंसिपल महिंदर सिंह सरकारी पॉलीटेक्निक नानकपुर व 35 गावों के सरपंच व पंच उपस्थित थे।

About The Author

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *