अमरावती एनक्लेव में बना ‘आसमान रेस्टोरेंट’ धू-धू कर जला देखिए VIDEO

अचानक लगी आग के कारणों का नहीं लग पाया पता
दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू
पंचकूला, 31 मार्च। अमरावती एंक्लेव में बने ‘आसमा रेस्टोरेंट’ में शुक्रवार सुबह को अचानक लगी की लपटों ने रेस्टोरेंट को पूरी तरह चपेट में ले लिया। रेस्टोरेट से धुआं उठने बाद आसमान काला हो गया। हालांकि जब यह हादसा हुआ तब तेज बारिश आ रही थी।
प्रथामिक जांच में
आग लगने की वजह
शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
रेस्टोरेंट में आग लगने के बाद लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी जिसके बाद मौके पर एक-एक कर कई फाइट टेंडर पहुंच गए। काफी ऊंचाई पर बने आसमा रेस्टोरेंट तक पहुंचने में दमकल कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके लिए लैडर सहित कई फायर इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया जा रहा है।