आम आदमी पार्टी की ओर से देशभर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ किए गए विरोध
आम आदमी पार्टी की ओर से देशभर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ किए गए विरोध को लेकर चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी ने भी यहां प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर चंडीगढ़ ‘आप’ पूर्व सह प्रभारी और लार्ज स्केल इंडस्ट्री पंजाब के चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा ने पत्रकार के दौरान दिल्ली में बीते दिनों लगाए गए एक पोस्टर को लेकर दर्ज की गई एफआईआर का विरोध में अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि यह जनता की आवाज को दबाने की कोशिश है। प्रदीप ने कहा कि भाजपा सरकार की ऐसी तानाशाही रवैया को लेकर विपक्ष एकजुट हो रहा है और आने वाले 2024 के चुनाव में देश की जनता करारा जवाब देगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ से नगर निगम में विपक्ष के नेता दमनप्रीत सिंह बादल सहित अन्य पार्षद भी उपस्थित थे। इस मौके पर आपने आप कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्क की गई गाड़ियों पर ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर लगाकर एक सिंबॉलिक रोष प्रदर्शन भी किया