शानन हाइड्रो प्रोजेक्ट पर पंजाब व हिमाचल सीएम की हुई बैठक

0

 

बैठक में सारे मामले हुए हल

 

रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।

अंग्रेजो के समय की 100 मेगावाट की शानन जल विद्युत परियोजना पर हिमाचल प्रदेश पंजाब से अपना कब्जा मांगना था। परियोजना की 99 साल की लीज 2024 में समाप्त हो रही है। इस मुददे को लेकर आज सुबह नौ बजे हिमालच के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक हुई। वहीं इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद पंजाब और हिमाचल के सीएम साथी प्रेसवार्ता में बताया कि सारे मामले नाश्ते के टेबल पर हल हो गए हैं।

 

हिमाचल सीएम सुक्खू और पंजाब सीएम से बातचीत करेंगे

जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर हिमाचल सरकार का रायल्टी का मसला भी काफी समय से लंबित है। सर्वोच्च न्यायालय इस विषय में तीन हजार करोड़ की रायल्टी देने के संदर्भ में पंजाब सरकार को कह चुका है। न्यायालय में इस विषय के एग्जीक्यूशन (कार्यान्वयन) को लेकर को लेकर हिमाचल की ओर से केस भी डाला गया है। जिसकी सुनवाई आगामी 11 अप्रैल को होगी। इन सभी मुददों पर सुक्खू ने आज पंजाब सीएम से बातचीत की।

 

क्या है मामला

परियोजना वर्तमान में पीएसपीसीएल के नियंत्रण में है और परियोजना से पूरा राजस्व पंजाब सरकार को जाता है। 1936 में कमीशन, भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान, शानन हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर हाउस का निर्माण 1925 में मंडी राज्य के शासक जोगिंदर सेन और एक प्रतिनिधि, कर्नल बीसी बट्टे के बीच निष्पादित 99 साल के लीज डीड के तहत किया गया था। 99 की समाप्ति- साल पुरानी लीज अब से नौ साल बाद 2024 में है।

 

दोनों सीएम से हो चुकी है बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की वाटर सेस को लेकर पंजाब हरियाणा के सीएम से बात हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने दोनों राज्यों से कहा है कि यह सेस पानी पर नहीं है बल्कि जल विद्युत परियोजनाओं पर है। इसको लेकर दोनों राज्यों पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *