बिजली ट्रांसफार्मर समान चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्ता

पंचकूला रागा न्यूज़
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज उप.नि. गुलाब सिंह के नेतृत्व में ट्रांसफार्मर के पार्टस चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इतजरान पुत्र रमेश वासी झुग्गी लालड़ू मण्डी पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जेई हरजिन्द्र सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम बरवाला में बतौर जे.ई तैनात है जिसनें चैक किया कि कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग में पुरानें ट्रांसफार्मर का स्क्रैप व अन्य पार्ट पडे हुए है जिनको चैक करने पर पाया कि किसी अन्जान व्यकित के द्वारा ट्रासंफरों के पार्ट चोरी कर लिये गये है जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 भा.द.स व इलैक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 27 मार्च को चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।