हरियाणा के लोकायुक्त ने परिवार सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद

-प्रदेशवासियों को नवरात्रों की दी शुभकामनायें
पंचकूला– हरियाणा के लोकायुक्त जस्टिस हरिपाल वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज वर्मा और बेटी जैवी वर्मा के साथ आज चैत्र नवरात्र के सातवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया।
वर्मा ने प्रदेशवासियों और जिलावासियों को नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने आज महामायी के चरणों में देश प्रदेश की तरक्की और लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की है।
वर्मा ने मंदिर परिसर में नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड, जिला रेडक्रास सोसायटी, श्री शिव कावड़ महासंघ चैरीटेबल ट्रस्ट, महामाई मनसा देवी चैरीटेबल भंडारा कमेटी, ओंकार दास मित्तल चैरीटेबल ट्रस्ट और जागृत ब्राह्मण सभा पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान जागरूकता शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसलाहफजाई की।