हरमिलाप नगर फाटक रिपेयर के चलते दो दिन के लिए बंद – पंचकुला व चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को घूमकर जाना पड़ेगा
जीरकपुर ।
हर मिलाप नगर फाटक जरूरी रिप्येर के लिए दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जिसकी चेतावनी विभाग द्वारा फाटक पर चस्पा कर दी गई है। चस्पा किए नोटिस पर लिखा गया है कि फाटक रविवार रात 8 बजे से लेकर मंगलवार रात 8 बजे तक बंद रहेगा। वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रेक कि रिपेयर की जा रही है। फाटक के करीब 40 फीट चौड़े पैच जहां से ट्रेफिक गुजरता है की टाइल्स उखाड़ कर ट्रैक की रिप्येर की जा रही है। उन्होंने बताया की लोगों की असुविधा के चलते वह लगातर लेबर बदल बदल कर 24 घंटे काम करवा रहे हैं ताकि रिपेयर जल्दी कर फाटक लोगों के लिए खोल दिया जाए। वहीं उन्होंने बताया की चंडीगढ़ व पंचकुला जाने वाले लोग जो इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अब पंचकुला की तरफ सा फिर चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ से घूमकर जाना पड़ेगा। थोड़ा लंबा तो पड़ेगा, लेकिन रिपेयर भी जरूरी है।
यहां यह भी बताना जरूरी है की कुछ दिन पहले एक सांड फाटक तोड़कर ट्रेन से जा टकराया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के दौरान सांड टक्कर लगने के बाद गेट गुमटी से जा टकराया था, जिस कारण कमरे को काफी नुकसान भी हुआ था। हो सकता है की उस दौरान ट्रेक को भी कोई नुकसान हुआ है।