पभात क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई से लोग हुए परेशान – पिछले एक वर्ष से शिकायतें करके लोग हो चुके हैं परेशान, नही हो रही कोई सुनवाई

– एक साल में 6 बार खराब हुआ चूका है ट्यूबवेल
जीरकपुर । भबात गांव में पिछले एक साल से पीने वाली की समस्या से लोग परेशान हो चुके हैं। क्योंकि एक साल में 6 बार ट्यूबवेल खराब हो चूका है। हर बार शिकायत के बाद उसे अस्थाई तौर पर ठीक कर दिया जाता है। लेकिन दो ढाई महीने बाद फिर वहीं हालात हो जाते हैं। गांव निवासी नैब सिंह, ज्ञान सिंह, कुलदीप दास, नरेश कुमार, बचन सिंह आदि ने बताया कि इस बार तो पानी इतना गंदा आ रहा है कि उसमें मिट्टी की रोड़ियां (पत्थर) आ रही है। जिस कारण पानी पीने लायक नही रहा और यहां तक की इस पानी से नहाया भी नही जा सकता। लोगों ने कहा की अब पिछले पांच दिनों से पानी गंदा आ रहा है। क्योंकि एक तरीके से बोरवेल फेल हो चूका है। हम लोग इसकी शिकायत कई बार नगर काऊंसिल को कर चुके हैं और बोरवेल में पाइप डालने के लिए भी बोल चुके हैं। लेकिन काऊंसिल अधिकारी टाल मटोल कर हमे वापिस भेज देते हैं। वहीं लोगों ने बताया कि हमारे गांव में करीब 8 ट्यूबवेल लगे हुए हैं, क्योंकि गांव कि आबादी काफी है और आसपास कई सोसाइटीयां मौजूद हैं। लेकिन समस्या यह है हमारी साइड का ट्यूबवेल जब खराब होता है तो बाकी ट्यूबवेल से पानी यहां नही पहुंच सकता। जिस कारण हम एक ही ट्यूबवेल पर ही निर्भर हैं। जिस कारण हमे बहुत ज्यादा समस्या आती है। हमारा यह ट्यूबवेल पार्क में लगा हुआ है और उसकी तारें भी खुली पड़ी हैं। यहां बच्चे भी खेलते हैं, कभी भी कोई हादसा हो सकता हैं। यहां तारों के जाल को ठीक कर एक बॉक्स लगाना चाहिए ताकि कोई हादसा न हो। लोगों ने कहा कि यह ट्यूबवेल काफी पुराना हो चूका है। जिस कारण पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है। जब तक बोर को दुबारा नीचे नही ले जाया जा सकता, तब तक यह समस्या हल नही हो सकती। लोगों ने कहा कि अभी गर्मी का मौसम आने वाला हैं उससे पहले पहले पानी कि समस्या को हल करना जरूरी है। लोगों ने बताया कि जब पानी ज्यादा गंदा आने लगता हैं तो हमे दूर से पानी भरने जाना पड़ता हैं या फिर अपने खर्चे पर पानी के टेंकर मंगवा कर टाइम पास करना पड़ता है। जबकि यह जिम्मेवारी नगर काऊंसिल की बनती है।
कोट्स
शिकायत मेरे पास आई हुई है। हम कल ही ठेकेदार को साथ लेकर कंपरेशर मशीन के साथ चैक के समस्या का समाधान किया जाएगा। खुली पड़ी तारों को बॉक्स लगाकर ठीक कर दिया जाएगा।
कुलवंत सिंह, जेई नगर काऊंसिल जीरकपुर।