क्या खत्म हो गई है ‘आफत’ की बारिश? वैज्ञानिकों ने जारी किया बड़ा अपडेट, डिटेल जानकर ही घर से निकलें
Weather Update of 25 march 2023: देश में पिछले एक हफ्ते से बूंदाबांदी का मौसम जारी है. बारिश और हवाओं की वजह से मौसम ठंडा बना हुआ है और लोगों को फरवरी जैसी ठंड का अहसास हो रहा है. इससे मौसम सुहावना बना है और लोगों को अचानक तेजी से बढ़ी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि इसका साइड इफेक्ट भी साथ-साथ देखने को मिल रहा है. बेमौसमी बारिश की वजह से किसानों की गेहूं की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. ऐसे में आगे मौसम कैसा रहने वाला है, इस पर वैज्ञानिकों ने बड़ा अपडेट जारी किया है.
इन राज्यों में शुक्रवार को हुई बारिश
देश में पिछले 24 घंटों के मौसम (Weather Update Today) की बात की जाए तो दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, उत्तरी तमिलनाडु, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. कई इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ीं. कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे खेती को बहुत नुकसान पहुंचा.
जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- मौसम एजेंसी के मुताबिक अगले 24 घंटों में पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की बारिश (Weather Update Today) हो सकती है. गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बर्फबारी संभव है. दिल्ली-एनसीआर में आज हल्के बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश की संभावना नहीं है.