अंडर पास बनाने की मांग को लेकर चौथी बार अमरण अनशन पर बैठी प्रताप राणा

– मंगलवार को फाटक पर अनशन पर बैठे थे तो पुलिस ने खदेड़ दिया था
– फाटक पर नही बैठने दिया तो घर पर ही अनशन पर बैठे राणा
जीरकपुर । हर मिलाप नगर फाटक पर अंडर पास बनाने की मांग को लेकर प्रताप सिंह राणा ने चौथी बार अमरण अनशन पर बैठने के जानकारी चंडीगढ़ प्रसाशन को दी थी और मंगलवार को तय प्रोग्राम के तहत अनशन पर बैठने गए तो चंडीगढ़ पुलिस ने धारा 144 लगे होने का हवाला देकर उन्हें वहां से खदेड़ दिया था। जिसके बाद वह मंगलवार को घर पर अमरण अनशन पर बैठ गए थे, जो अभी भी जारी है। बीती रात वीरवार को प्रताप सिंह राणा ने शाम करीब सवा सात बजे चंडीगढ़ प्रसाशन के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए एक पैदल मार्च निकाला और फाटक से पहले करीब 10 से 15 मिनट तक ट्रेफिक जाम किया। इस दौरान लोगों ने रोष जाहिर करते हुए चंडीगढ़ प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने नारेबाजी के दौरान कहा की फाटक हटाओ अंडर पास बनाओ। इस दौरान लोगों ने चंडीगढ़ प्रसाशन पर आरोप लगाते हुए कहा की चंडीगढ़ प्रसाशन व रेलवे के कुछ अधिकारी जान बुझकर अंडर पास को लेट कर रहे हैं। जबकि अंडर पास बनाने को लोकर लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। इस दौरान पैदल मार्च में शामिल लोगों ने राहगीरों से अपील की कि वह भी उनका साथ दें ताकि रोजाना होनी वाली समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके। वहीं प्रताप सिंह राणा व लोगों ने कहा कि अपनी आवाज को प्रसाशन तक पहुंचाने के लिए वह आज के बाद रोजाना पैदल मार्च निकाले गए। जिसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों को सहयोग करने की अपील की।