शहीदी दिवस पर यवनिका ओपन थियेटर सेक्टर 5 में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
उपायुक्त महावीर कौशिक करेंगे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
पंचकूला, हरियाणा सांस्कृतिक एवं खेल विकास मंच व हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर सायं 6 बजे सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन थियेटर में हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में पंचकूला के उपायुक्त एवं हरियाणवी कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक मुख्य अतिथि होंगे।
हरियाणा सांस्कृतिक एवं खेल विकास मंच के अध्यक्ष राकेश गिल ने बताया कि उनका यह संगठन हरियाणवी संस्कृति के प्रचार और प्रसार के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है और इस बार उनको हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का भी सहयोग मिला है । इस कार्यक्रम में देशभक्ति की रागनियां सुनाई जाएंगी। इसके अलावा हरियाणा के कलाकार अमित ढुल, सौरभ शर्मा व सुखबीर ख़र्ष भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।