बहुत मेहनत के इलावा नम्रता है फिल्म निर्देशक ताज की पहचान
मुकेश चौहान मोहाली
फतेहगढ़ साहिब के एक छोटे से गाँव नानेवाल में पिता सुखदेव सिंह और माता बलजीत कौर के घर जन्मे ताज, ने ऊंचाई की छलांग कब लगाईं उन्हें खुद भी याद नहीं। याद है तो 2007 में घर से निकले और कितने ही नामी गायकों के गानों को उन्होंने निर्देशित किया। शैरी मान, गीता जैलदार, सुरजीत भुल्लर, मिस पूजा, बब्बू मान, मांगी महल और जाने कितने ही नाम आपको गिनवा दें सबके थिरकते गीतों को सुनहरे परदे पर उतारने का श्रेय इनको ही जाता है। बात करें ओ टी टी प्लेटफार्म की तो चौपाल का नाम पंजाबी दर्शकों के लिए सबसे ऊपर आता है उस पर चल रही डस्टबिन सीरीज के लेखक और निर्देशक भी ताज ही हैं। ताज का फ़िल्मी सफर 2018 से फिल्म पंजाब सिंह से बतौर निर्देशक दर्ज है. जिसमें कुलजिंदर सिद्धू व् सारथि के ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं।
आज भी ताज के गीतों और ताज की निर्देशित फिल्मों में मिटटी की सुगंध समहित है। ताज न केवल अपने दोस्तों जिनमें कुछ गिने चुने नाम हैं मनु भरद्वाज, उनके भाई सेहज, उनके मामा जी, व् कुछ अन्य दोस्तों के काफी करीब माने जाते हैं। अभी हाल ही मैं उन्होंने अपनी एक और फिल्म पूरी कर ली है जिसका नाम है पिंड आला स्कूल, जिसे आप जल्दी ही अपने नज़दीकी सिनेमा घरों में देख पाएंगे। एक और फिल्म जिसका नाम वो बार बार लेते हैं जिसका नाम है पेंटर भी बन कर लगभग तैयार है। बस आप तैयार रहिये एक रोमांचक सत्य घटनाओं के काफी करीब फिल्म देखने के लिए। बात करें ताज की तो ताज बहुत ही सरल स्वाभाव के बहुत ही रोचक इंसान हैं। आप भी इन्हें मिलकर अपने परिवार का हिस्सा मान बैठेंगे।