पंचकूला जिला में आम आदमी का सदस्यता अभियान जोरों पर 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य-राठी

लगभग 2000 हजार सदस्य बने
पंचकूला -आम आदमी पार्टी पंचकूला जिला में कालका और पंचकूला दोनों हलको में करीब 25 हजार सदस्यों को अपने साथ जोड़ेगी जिसके लिए अभियान चल रहा है और अब तक दो हजार के करीब लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
यह दावा करते हुए सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेशनल काउंसिल सदस्य सुरेंद्र राठी ने बताया की सदस्यता अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है । इस अभियान के तहत महादेवपुर, सकेतडी, बुढनपुर, सेक्टर 20 आशियाना में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया और आने वाले समय में पूरे पंचकूला जिले के सारे गांव कॉलोनी और सेक्टर में कार्यकर्ता घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के सदस्य बनाएंगे ।उन्होंने बताया कि जिले से लोग 7650088000 मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देकर सदस्य बन रहे है। उन्होंने कहा कि जिले में आप की सदस्यता लेने के लिए लोगों में पूरा उत्साह पाया जा रहा है। जनता बीजेपी और कांग्रेस से परेशान हो चुकी है और आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब में की कामों की सराहना की जा रही है
इस मौके पर युवा नेता साहिब दीन, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, मुन्ना यादव , श्याम लाल ख् रंजीत, राम सुमेर, बाल किश्न, संत लाल, गुलशन सुराली, सुरेंद्र ,उमेश रोहित, लालती देवी ,रीता , शारदा ,चन्द्रवती , शीला , सुशीला भी मौजूद थी।
यहां उल्लेखीय है कि आम आदमी पार्टी ने मेगा सदस्यता अभियान शुरू किया है। पार्टी कार्यकर्ता महीने भर चलने वाले सदस्यता अभियान के दौरान राज्य के कोने-कोने को कवर करेंगे। पार्टी का लक्ष्य एक महीने के भीतर 10 लाख नए सदस्य बनाना है।