मर्सिडीज में सरेंडर करने आया अमृतपाल का चाचा, उसे भी असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
पंजाब में वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की तलाश सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है। जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है। अमृतपाल के गांव जल्लूखेड़ा में भी फोर्स तैनात है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगी पंजाब की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।
अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर ने रविवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। उसका अमृतपाल की मर्सिडीज में सरेंडर करने आया था।
उसके चाचा को भी असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है। पुलिस ने अब तक 114 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 2 खुलासे किए
फाइनेंसर कलसी को मिला विदेशी फंड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी के पास 2 साल में 35 करोड़ रुपए का विदेशी फंड आया। उसके फोन से पाकिस्तान में भी बात हुई । पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है।
डी- एडिक्शन की आड़ में आतंकवाद की फैक्ट्री
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने बताया कि अमृतपाल नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर फिदायीन हमलावर तैयार कर रहा था। वह आतंकियों को तैयार कर रहा था। सब कुछ ISI के इशारे पर हो रहा था। पाकिस्तान से गैरकानूनी हथियार मंगवाकर इन्हीं सेंटरों में स्टोर किया जा रहा था। जिसके जरिए ही वह आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) तैयार कर रहा था। सब कुछ अमृत संचार के नाम पर किया जा रहा था।
अमृतपाल का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से लिंक सामने आया है। अमृतपाल के प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के हैंडलर होने का भी इनपुट है।
1980 में बना BKI भारत और इंग्लैंड में आतंकी संगठन घोषित है। कनाडा, जर्मनी और इंग्लैंड में सबसे ज्यादा एक्टिव है। BKI के ज्यादातर मेंबर्स पाकिस्तान में शरण लिए हुए हैं। वो ISI के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसी आधार पर पंजाब पुलिस की जालंधर रेंज के DIG स्वप्न शर्मा ने कहा है कि अमृतपाल के लिंक ISI से जुड़ रहे हैं। जानकारी मिली है कि अमृतपाल 10 साल दुबई में था।
शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में अमृतपाल का नाम अवतार सिंह खंडा के साथ जुड़ रहा है। अतवार सिंह खंडा पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा के प्रमुख परमजीत सिंह पम्मा का खास है और ‘बब्बर खालसा UK’ को ऑपरेट करता है।
बब्बर खालसा इन दिनों प्रोजेक्ट K2 पर काम कर रहा है। कश्मीर में भड़काऊ गतिविधियों के साथ-साथ पंजाब में एक बार फिर से खालिस्तान मूवमेंट खड़ा करने की प्लानिंग है। अमृतपाल को इसीलिए पंजाब भेजा गया था। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो 1 सितंबर 2022 को ही एक सभा में कह दिया था कि अमृतपाल के दुबई से पंजाब लौटने के
पीछे पड़ोसी देश पाकिस्तान है।
अमृतपाल ने ड्रग तस्कर ने खरीदी थी मर्सिडीज
अमृतपाल सिंह जिस मर्सिडीज कार में घूमता था, वे हरियाणा के एक व्यापारी की थी। जिसे इसी साल जनवरी में पंजाब के एक व्यक्ति ने खरीदा था। पुलिस ने बताया कि कार अभी ट्रांसफर नहीं हुई थी। लेकिन जिसने यह कार खरीदी, वे रवेल सिंह है, जो नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा भी जा चुका है। अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर इसी मर्सिडीज से सरेंडर करने आए थे ।