हरियाणा के रेवाड़ी जिले स्थित एक घर में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे आग में जल गए। घटना में जहां तीनों बच्चों की मौत

हरियाणा: हरियाणा के रेवाड़ी जिले स्थित एक घर में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे आग में जल गए। घटना में जहां तीनों बच्चों की मौत हो गई तो वहीं पति-पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि, पहले इन्हें रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था। इधर घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और आगे की बनती कार्रवाई कर रही है।
चौंकाने वाली बात- सभी के पैर आपस में बंधे थे
जानकारी के अनुसार, घायल पति-पत्नी की पहचान लक्ष्मण और रेखा के रूप में हुई है। जबकि तीनों बच्चों की पहचान अमीषा, निशा और हितेश के रूप में हुई है। मृतक बच्चों की उम्र 10 से 16 साल के बीच थी। बताया जाता है कि, घर में जब धमाका हुआ तो आसपास के लोग लक्ष्मण के घर पहुंचे। जहां घर पहुंचते ही लोगों ने देखा कि आग लगी हुई थी और अंदर पूरा धुआं ही धुआं हो रखा था. साथ ही धमाके और आग से घर का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त था।
वहीं जब लोगों ने घर में मौजूद लक्ष्मण और उसके परिवार का हालचाल जानने और सब लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की तो इस दौरान लक्ष्मण, उसकी पत्नी और उसके तीनों बच्चों के पैर आपस में बंधे हुए मिले। जिसे देख लोग भी चौंक गए और जो घटना अभीतक सिर्फ एक घटना लग रही थी उस घटना पर अब कई सवाल पैदा हो गए।
फिलहाल, लोग आननफानन में लक्ष्मण और उसके परिवार को लेकर रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। जहां बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि लक्ष्मण और उसकी पत्नी को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। बहराल घटना को लेकर बंधे हुए पैर सवाल पैदा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि, यह घटना सीधेतौर पर आत्म…हत्या की है। माना जा रहा है कि, घर के मुखिया लक्ष्मण ने मानसिक रूप से परेशान होकर यह कदम उठाया।