ऑपरेशन सद्भावना को मजबूती देने के लिये संजय टंडन का आभार व्यक्त किया

रागा न्यूज़ चंड़ीगढ़
गत दिनों भारतीय सेना के ऑपरेशन सद्भावना’ के बच्चों को चंडीगढ़ दौरे के दौरान भाजपा दिग्गज नेता संजय टंडन द्वारा दिये गये सहयोग के चलते सेंटर फाॅर लद्दाख एंड जेएंडके स्टडीज, चंडीगढ़ चैप्टर ने उनका आभार व्यक्त किया। सेंटर के सदस्यों एडवोकेट विवेक चैहान, प्रोफेसर स्मृति कहलों, जय कुमार, राहुल जोशी और पवन शर्मा ने लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंटल सेंटर की ओर से भी उनका आभार व्यक्त किया जिनके 19 बच्चों के लिये चंडीगढ़ यादगर दौरा साबित रहा। इस अवसर पर संजय टंडन ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत का उदाहरण देते हुये कहा कि दूर दराज के बच्चों की मेजबानी करना भी उनके लिये अविस्मरणीय पल था। उन्होंनें सेंटर को विश्वास दिलाया निकट भविष्य में भी वे सरकार और भारतीय सेना की ऐसी पहल को मजबूती देते रहेंगें।