सीआईए स्टॉफ ने जीरकपुर से 12 किलो अफीम के सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

0

Man on the chair in Handcuffs. Rear view and Closeup ,Men criminal in handcuffs arrested for crimes. With hands in back,boy prison shackle in the jail violence concept.

 

 

 

झारखण्ड से लाकर जीरकपुर व चंडीगढ़ में बेची जाती थी अफीम

 

जीरकपुर । सीआईए स्टॉफ खरड़ ने जीरकपुर में नाकेबंदी कर सूचना के आधार दो लोगों को 12 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने 18-61-85 एकसाइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजिंदर कुमार निवासी मोतिया होम्स, जीरकपुर, अफजल खान निवासी गांव मलगो, जिला गुमला झारखण्ड के रूप में हुई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके 12 लाख कैश भी बरामद किया था। जिसके बारे में पुलिस अभी बात नही कर रही है।

मामले के सबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ जीरकपुर पटियाला रोड पर स्थित पुराने लक्की ढाबे के नजदीक मौजूद थे। जिस दौरान उन्हें सूचना मिली कि उक्त दोनों आरोपी झारखण्ड से बड़े स्तर पर अफीम लेकर आते हैं और जीरकपुर व चंडीगढ़ एरिया में अपने पक्के ग्राहकों को बेचते हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर मोतिया होम्स के नजदीक चंडीगढ़ नंबर कि वेन्यु कार को रोक कर चैक किया तो उस में से 12 किलो अफीम बरामद हुई। जिन्हे गिरफ्तार कर पुलिस एकसाइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर डेरा बस्सी कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर