डीसीपी ने क्राइम मीटिंग का किया आयोजन, अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

0

 

पंचकूला  :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस कमिश्रर श्री सजंय कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला के सभी पर्यवक्षण अधिकारी, थाना व पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ क्राईम को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

मीटींग के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारी, पुलिस चौकी इन्चार्ज तथा पर्यवक्षण अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे । इस क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें जिले के थाना प्रभारियों, चौकी इन्चार्जो तथा पर्यवक्षण अधिकारियो को अपराध पर अंकुश लगाने और थानों में चल रही पेंडेंसी निपटाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गये । मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त थाना स्तर पर अपराधो को लेकर समीक्षा करके सबंधित थाना प्रभारी व पुलिस चौकी इन्चार्जो को लम्बित मामलों में जल्द से जल्द निपटारा करनें हेतु निर्देश दिए गये ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि महिला सबंधी अपराध सबसे सवेदनशील अपराध है जिस पर तुरन्त कार्रवाई करके मामले का निपटारा करें । इसके अलावा सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियो को निर्देश दिए की सभी अपनें –अपनें क्षेत्र में गश्त पडताल बढाई जाएं ताकि अपराधो पर रोकथाम लगाई जा सके । इसके अलावा अपराध शाखा इन्चार्जो को निर्देश दिए गये अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी, अवैध असला, सार्वजनिक स्थान पर जुआ, अवैध शराब की तस्करी करनें वालों पर सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा कहा कि सभी थाना प्रभारी अपनें-अपनें क्षेत्र रेजिडेंट वेलफेयर एशोशिसन के साथ सम्पर्क करकें मीटींग का आयोजन करें और क्षेत्र में अगर कोई व्यकित घर बाहर टूर इत्यादि पर जाता है तो सबंधित थाना व चौकी को बताकर जाएं ताकि उस क्षेत्र में पीसीआर, राईडर इत्यादि की निगरानी बढाई जा सकें ।

इसके अलावा मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें निर्देश दिए कि बाहर से आकर किराये पर रहनें वाले व्यक्तियो की वेरिफिकेशन करवाएं ।

मीटींग में एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, एसीपी श्री किशोरी लाल, एसीपी क्राईम श्री राजकुमार रंगा, थाना प्रभारी सेक्टर -5 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर -7 हरिराम, थाना प्रभारी सेक्टर -14 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर -20 अरुण कुमार, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कालका अजीत कुमार, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल, क्राइम ब्रांच सेक्टर -19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह, क्राइम ब्रांच सेक्टर -26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, डिटेक्टव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर सतबीर सिहं तथा जिले के सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज उपस्थित रहे ।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *