चंडीगढ़ कोर्ट के साथ मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण की खुदाई में निकला हजारों लीटर ग्राउंड वाटर ड्रेन हो रहा लोगों में रोष
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
चंडीगढ़ जिला अदालत, सेक्टर 43 और चंडीगढ़ ज्यूडिशियल एकेडमी के बीच ओपन स्पेस में (मल्टीलेवल पार्किंग प्रोजेक्ट लैंड) में पिछले कई दिनों से ग्राउंडवाटर सीवरेज और गटर में ड्रेन हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है। अंडरग्राउंड मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण के लिए जमीन खोदने पर यह पानी निकला। बीते कई दिनों से यह पानी सीवरेज में जा रहा है। UT के चीफ इंजीनियर, ओपी ओझा को भी स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की।
लोगों का कहना है कि इस पानी को स्टोर करने की बजाय इसे फ्लश किया जा रहा है। जिस कंपनी को मल्टीलेवल पार्किंग का ठेका लिया
10 से 12 फीट पर निकला पानी जानकारी के मुताबिक JCB मशीनों ने 10 से 12 फीट ही खुदाई की थी जब यह गाउंडवाटर फूट पड़ा। कई दिनों से इसी तरह इसे बर्बाद किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मल्टीलेवल
पार्किंग के लिए लगभग 15 फीट की खुदाई जरुरी है।
पानी को दूषित बताया कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक कर्मी ने बताया कि पानी निकलने की जानकारी चीफ इंजीनियर को भी दी गई थी। इस पर उन्हें बताया गया कि शहर के दक्षिणी सेक्टरों में पानी का स्तर काफी ज्यादा है। ऐसे में जमीन की खुदाई पर अकसर पानी बाहर आ जाता है। उन्होंने कहा कि यह पानी दूषित है और पीने योग्य नहीं है। ऐसे में इस पानी को ड्रेन करना स्टैंडर्ड प्रोसिजर है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों लीटर पानी को स्टोर किया जा रहा है और ऐसी कई तकनीकें हैं जिनसे पानी को रिसाइकिल कर इस्तेमाल में लाया जा सकता है।