योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा खेलो इंडिया योगासन दस का दम वीमेन लीग का आयोजन
रागा न्यूज,चण्डीगढ़ :
नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन एनवाईएसएफ के मार्गदर्शन में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन यूटी चण्डीगढ़ द्वारा खेलो इंडिया योगासन दस का दम वीमेन लीग का आयोजन स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-42 में रविवार 12 मार्च को होगा। इस आयोजन की कॉम्पिटिशन डायरेक्टर मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि योगासन स्पर्धा में अंडर 18 एवं 18+ आयु वर्गों को शामिल किया गया है तथा प्रतियोगिता ट्रेडिशनल योगासन और आर्टिस्टिक सिंगल में करवाई जाएगी। प्रतियोगिता की कॉम्पिटिशन मैनेजर डॉ. आरती पाल ने बताया कि इस स्पर्धा में तीन विभिन्न राज्यों को शामिल किया गया है, जिनमें चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड भी हैं।
इस आयोजन की समन्वयक सुधा के अनुसार आयोजन में लगभग 200 योग खिलाड़ी अपनी प्रतिभागिता करेंगे। उनका यह भी कहना है कि खेल मंत्रालय द्वारा की गई ये अनूठी पहल क्षेत्र की महिलाओं में खेलों के प्रति और भी जागरूकता एवं उत्साह पैदा करेगी।
उल्लेखनीय है कि आज खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुरने नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण साई के साथ मिलकर खेलो इंडिया दस का दम वीमेन लीग प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया। इस उद्धघाटन समारोह में भारतीय खेल प्राधिकरण के डायरेक्टर जनरलसंदीप प्रधान भी शामिल रहे। देश के विभिन्न दस शहरों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के क्रम में खेल और युवा मामलों का मंत्रालय 10 से 31 मार्च के बीच ‘खेलो इंडिया दस का दम वीमेन लीग’ का आयोजन कर रहा है। इस दौरान लगभग दस खेलों का आयोजन होगा जिनमें योगासन को भी शामिल किया गया है।