होला मोहल्ला की तैयारियों का जायजा लेने भगवंत मान पत्नी के साथ पहुंचे श्री आनंदपुर साहिब

-तख्त श्री केशगढ़ साहिब में हुए नतमस्तक
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे। दोनों एकसाथ तख्त श्री केशगढ़ साहिब में गुरु चरणों में माथा टेकते हुए उन्होंने पंजाबियों की चढ़ती कलां और भाईचारा बने रहने की प्रार्थना की।
इसके बाद सीएम मान ने होला मोहल्ला के मौके पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा भी लिया। साथ ही संगत को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देने की बात कही। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया।
सीएम मान ने करीब 21 दिन पहले भी खालसा के जन्म स्थान आनंदपुर साहिब में होने वाले होला मोहल्ला की तैयारियों के संबंध में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। उन्होंने अधिकारियों को सभी कामकाज समय से पूरा करने के आदेश दिए थे। मान ने ट्विट कर कहा था कि पंजाब सरकार इस प्रकार की व्यवस्था करेगी कि संगत को किसी प्रकार की परेशानी दरपेश नहीं आने दी जाएगी।
सिखों के सबसे बड़े त्योहार होला मोहल्ला के लिए राज्य सरकार हर साल विशेष प्रबंध करती है। होला मोहल्ला 8 मार्च से 10 मार्च तक जारी रहेगा। संगत पंजाब के अलावा दिल्ली और अन्य राज्यों से आनंदपुर साहिब में माथा टेकने आती है। सभी बंदोबस्त और सुविधा के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाती है।