चंडीगढ़ में 8वीं की छात्रा ने लगाया फंदा: घर की छत पर था परिवार, कमरे में पंखे से लटकती मिली 13 साल की बच्ची
चंडीगढ़ के गांव बहलाना में सोमवार दोपहर एक 13 वर्षीय बच्ची ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। मृतका आठवीं कक्षा की छात्रा थी और बहलाना स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती थी।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 2 बजे बच्ची ने अपने कमरे में लगे सीलिंग फैन से फंदा लगाकर जान दे दी। उस समय उसकी मां और भाई-बहन घर की छत पर मौजूद थे। जब वे नीचे आए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में बच्ची फंदे से लटकी हुई मिली। जिसके बाद परिजन उसे तुरंत ऑटो में बैठाकर सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना सेक्टर-31 थाना पुलिस को दी।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
