म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर 7 राउंड फायरिंग, बाइक पर आए थे बदमाश

पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा से विवाद के बाद चर्चा में आए म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर के बाहर फायरिंग हुई है। मोहाली सेक्टर-71 स्थित घर के बाहर छह से सात राउंड हवाई फायरिंग हुई। फायरिंग करने वाले लोग बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की ओर से इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग से एक बाइक जाते हुए दिखी है। इसमें दो लोग सवार थे। बाइक पर यूपी नंबर की नंबर प्लेट थी। पता चला है कि एक सिक्योरिटी गार्ड से 1200 नंबर की लाइन भी पूछी गई थी। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।
खराब मौसम के समय आरोपी आए थे
यह घटना रात करीब 10 बजे की है, जब आंधी चल रही थी और हल्की बारिश भी शुरू हो गई थी। उस दौरान दो युवक पहले पैदल गुजरे, फिर बाइक पर आए और फायरिंग कर दी। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त पिंकी धालीवाल घर पर नहीं थे। सूचना मिलते ही मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से खोखे बरामद किए हैं। हालांकि आरोपियों ने खराब मौसम का पूरा फायदा उठाया।