7 शिक्षकों की मौत,पकिस्तान के स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी देखें VIDEO
पाकिस्तान के एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कुर्रम तहसील के एक स्कूल में एक अज्ञात हथियारबंद बंदूकधारी ने गोली मारकर कम से कम सात शिक्षकों की हत्या कर दी है। इस हादसे में कम से कम 7 शिक्षकों के मारे जाने की सूचना है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक स्कूल में गुरुवार को गोलीबारी में सात शिक्षकों की मौत हो गई. यह घटना खैबर पख्तूनख्वा के पारचिनार के स्कूल में हुई. कुछ हथियारबंद लोग स्कूल के स्टाफ रूम में घुस गए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी.
पाकिस्तान के एक स्कूल में भारी गोलीबारी, 7 टीचरों की हत्या#Pakistan 7 Shia teachers killed by Takfiris in #Parachinar pic.twitter.com/sLkixyoyY5
— Shubham Rai (@shubhamrai80) May 4, 2023
रिपोर्ट के मुताबिक, इन सात टीचर्स में से चार शिया समुदाय से बताए जा रहे हैं. फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई. अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ी हैं, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में इस तरह के हमले बढ़े हैं.