शिमला में चिट्टा तस्करी के 3 अलग-अलग मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 को भेजा नोटिस

जिला शिमला में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. विशेष अभियान के तहत नशा तस्करों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, “शिमला जिले में चिट्टे के तीन मामलों में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 2 आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत नोटिस भेजा गया है.”
एसपी शिमला ने बताया कि पहला मामला ढली थाने के तहत सामने आया. ढली थाने की टीम संजौली के स्मीट्री में गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो युवकों के पास से 7.470 ग्राम चिट्टा बरामद किया. यह दोनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवकों की पहचान 24 वर्षीय नमन कटल निवासी गुरदासपुर, पंजाब और 25 वर्षीय अर्शदीप निवासी मोहाली, पंजाब के तौर पर हुई है.
एसपी संजीव गांधी ने बताया कि दूसरा मामला छोटा शिमला थाने के तहत सामने आया. यहां पर पुलिस ने 2 युवकों के पास से 1.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया, आरोपी युवकों की पहचान खेमराज और नरेश कुमार के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी युवक सुन्नी के रहने वाले हैं. दोनों युवकों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत नोटिस भेजा है.
एसपी संजीव गांधी ने बताया कि रामपुर थाने के तहत 3 दिसंबर को ननखड़ी में 7.12 ग्राम के साथ युवक को गिरफ्तार किया था. आरोपी युवक की पहचान बंटु उर्फ बंटी के तौर पर हुई थी. ये ननखड़ी का ही रहने वाला है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो नशा तस्करी के मामले में 4 और लोगों के जुड़े होने का मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान 39 वर्षीय पवन मेहता, 31 वर्षीय सूरज मेहता, 24 वर्षीय प्रांशुल ठाकुर और 40 वर्षीय बलवंत मेहता के तौर पर हुई है. ये सभी आरोपी भी शिमला जिले के ननखड़ी के ही रहने वाले हैं.