51 ट्रैक्टरों पर 1KM लंबी बारात लेकर ससुराल पहुंचे दूल्हे राजा VIDEO
राजस्थान में सोमवार को 51 ट्रैक्टरों पर बारात निकली। एक किलोमीटर लंबा ट्रैक्टरों का काफिला एक साथ निकला। इतना ही नहीं दूल्हा खुद भी ट्रैक्टर चलाकर अपने ससुराल पहुंचा। राज्य के बाड़मेर में किसान के बेटे की अनोखी बारात चर्चा का विषय बन गई है। इस बारात में ना हाथी था, ना घोड़ा था और ना ही कार थी। दूल्हा समेत सभी बाराती 51 ट्रैक्टर पर सवार होकर गए। ट्रैक्टरों पर यह बारात उस समय निकाली गई जब हेलिकॉप्टर से दूल्हे के जाने और दुल्हन को लाने का चलन जोर पकड़ रहा है। ट्रैक्टरों पर जा रही इस बारात के काफिले को देखकर हर कोई हैरान रह गया। लोगों ने इस पहल की सराहना की और बारात के वीडियो बनाये। अब ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
गुड़ामालानी में सगराणियों की बेरी गांव के रहने वाले प्रकाश चौधरी की शादी रोली गांव की ममता गोदारा के साथ हुई। सोमवार सुबह दूल्हे के घर से बारात 15 किलोमीटर दूर रोली गांव के लिए 51 ट्रैक्टर पर रवाना हुई। 51 ट्रैक्टर पर करीब 200 से ज्यादा बाराती थे। दूल्हे प्रकाश चौधरी ने बताया कि मेरा परिवार किसान है और सभी खेती-बाड़ी करते हैं। किसान की पहचान ट्रैक्टर है। मेरे पिता की एक ट्रैक्टर पर बारात निकली थी तो पूरे परिवार ने सोचा कि क्यों न 1 से 51 ट्रैक्टर पर बारात ले जाई जाए।
बाड़मेर में एक किलोमीटर लंबे ट्रैक्टरों के काफिले के साथ निकली बारात, दूल्हा खुद भी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा बारात।#Rajasthan #Barmer #ViralVideo pic.twitter.com/NeyD1xKVUw
— India TV (@indiatvnews) June 13, 2023
दूल्हे के पिता जेठाराम कड़वासरा ने बताया, ट्रैक्टर को धरती पुत्र का दर्जा दिया जाता है। मेरे पिता-दादा की बारात ऊंटों पर निकली थी। हमारे परिवार में 20-30 ट्रैक्टर पहले से है और मेरे किसान साथियों ने मिलकर कुल 51 ट्रैक्टरों की लिस्ट बनाई। सुबह जब बारात निकली थी तब 10-12 ट्रैक्टर और आ गए थे। उन्होंने कहा, मेरी बारात एक ट्रैक्टर पर निकली थी इसलिए बेटे की बारात 51 ट्रैक्टरों पर निकाली है।